नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी के पांच स्कूलों में बुधवार सुबह बम होने और बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल आने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं, कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग में भी बुधवार शाम बम की कॉल मिली। सूचना के बाद सभी स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि स्कूलों के अलावा एलआईसी बिल्डिंग में बम की कॉल आने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोधी स्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को सुबह छह से 7:30 के बीच स्कूल में बम की सूचना का फर्जी ईमेल मिला। सूचना मिलते ही पुलिस...