नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिल्ली सरकार ने शहर के पांच जिलों में 'मिनी सचिवालय' बनाने की रफ्तार तेज कर दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की इस महत्वाकांक्षी योजना का मकसद है कि दिल्लीवासियों को सरकारी सेवाओं के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। इन मिनी सचिवालयों को आईटीओ के दिल्ली सचिवालय की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है, जहां एक ही जगह पर सारी जरूरी सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगी।पांच जिलों में शुरू हुआ काम उत्तरी, दक्षिणी, शाहदरा, पश्चिमी और नई दिल्ली जिलों में मिनी सचिवालयों का निर्माण जोरों पर है। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "पांच जिलों में नींव पड़ चुकी है और बाकी छह जिलों पूर्वी, उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पश्चिमी, मध्य, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी में जमीन तलाशने का काम तेजी से चल रहा है।" पहले चरण के ये प्रोजेक्ट अगले चार से पांच महीनों में त...