नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में यूं तो सभी स्थानों पर लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं लेकिन, इनमें से भी पांच इलाके ऐसे हैं जहां पर लोग सबसे ज्यादा प्रदूषण का सामना कर रहे हैं। रेस्पायरर लिविंग साइंसेज की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के उत्तर पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में प्रदूषण का स्तर सर्वाधिक पाया गया है। रिपोर्ट का कहना है कि अक्तूबर महीने के 31 दिनों में से 23 दिन वायु गुणवत्ता का स्तर राष्ट्रीय मानकों से खराब रहा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता का 'हाइपर लोकल' स्तर पर विश्लेषण के लिए संस्था ने अपने प्लेटफार्म, एटलसएक्यू, गूगल के एयरव्यू प्लस और सीपीसीबी के डाटा का विश्लेषण किया है। इस अध्ययन में तीन वर्ग किलोमीटर के मानचित्र ग्रिड का उपयोग किया गया ताकि, प्रदूषण के हॉट-स्पॉट की पहचान की जा सके। रिपोर्...