नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- यूरोप में साफ हवा है। अच्छा सिस्टम है, लेकिन मैं फिर भी दिल्ली वापस लौट रहा हूं। स्वीडन में रह रहे भारतीय युवक का इंडिया वापस लौटने से जुड़ा बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानिए आखिर अंकुर त्यागी नामक युवक ने ऐसा क्या कहा, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ। हर कोई इस बात को जानने के लिए उत्सुक है कि दिल्ली में बढ़ते AQI लेवल के बावजूद युरोप में रह रहा कोई व्यक्ति वापस क्यों आना चाहता है?यूरोप में जीवन बसाना कठिन अंकुर त्यागी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए ट्वीट में अपने भारत वापस आने की वजह शेयर की। उन्होंने लिखा- यूरोप में साफ हवा है, अच्छी सड़के हैं और सिस्टम भी बढ़िया है, लेकिन असल में वहां जीवन को बसाना काफी कठिन है। अंकुर ने यह पोस्ट, अन्य पोस्ट को रिप्लाई देते हुए लिखी थी, जिसमें क...