नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) और दिल्ली हॉस्पिटल्स फोरम के अध्यक्ष डॉ. प्रेम अग्रवाल ने राजधानी के निजी अस्पतालों में करीब आठ हजार बिस्तरों की कमी बताई। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बिस्तरों की कमी आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं को गंभीर चुनौती में बदल सकती है। सम्मेलन में डॉ. अग्रवाल और फोरम के सचिव डॉ. ओंकार मित्तल ने कहा कि संबंधित एजेंसियों के ढुलमुल रवैये और कठोर नीतियों के कारण यह संकट गहराया है। कोरोना फिर से पांव पसार रहा है और ऐसे समय में जब स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही दबाव में हैं, बिस्तरों की इतनी बड़ी कमी चिंता का विषय है। रिहायशी भवनों में अस्पतालों को लेकर उलझन डॉ. अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली मास्टर...