नैनीताल, नवम्बर 2 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में आयोजित एलीट वुमेन नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप दिल्ली के बॉक्सरों के नाम रही। दिल्ली ने पहला, हरियाणा ने दूसरा और सीआईएसएफ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रविवार को अंतिम दिन विभिन्न भार वर्गों में फाइनल मुकाबले खेले गए। लाइट फ्लाई वेट कैटेगिरी में उत्तराखंड की कर्णिका कठैत ने हरियाणा की सुनैना, फ्लाई वेट में हरियाणा की मीनाक्षी ने राजस्थान की कनुप्रिया को हराया। बैंटम वेट में हरियाणा की सोनिका ने यूपी की संजना, फैदर वेट में सीआईएसएफ की रेखा ने हरियाणा की मोनिका को हराया। लाइट वेट कैटेगरी में उत्तराखंड की निकिता ने दिल्ली की ज्योति को पराजित किया। वेल्टर वेट में दिल्ली की तानवी कौशल ने सीआईएसएफ की मोनिका, लाइट मिडिल वेट में सीआईएसएफ की रेणुका ने दिल्ली की तानिया चौहान को हराया व मिडिल वेट मे...