नई दिल्ली। अमित झा, नवम्बर 4 -- दिल्ली में नरेला के होलंबी कलां में प्रस्तावित देश के पहले ई-वेस्ट ईको पार्क के निर्माण की तैयारी तेज कर दी गई है। इसे सार्वजनिक-निजी भागेदारी (पीपीपी मॉडल) के तहत बनाया जाएगा। इसके तहत अधिकारियों ने विभिन्न कंपनियों एवं हितधारकों के साथ एक बैठक बुलाई है। सूत्रों की मानें तो 11 एकड़ की भूमि पर पहला ई-वेस्ट इको पार्क बनाने के लिए जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य ई-कचरा प्रबंधन में पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित प्रथाओं को बढ़ावा देना है। ई-वेस्ट ईको पार्क की स्थापना के लिए डीएसआईआईडीसी ने इस कार्य से जुड़े विभिन्न हितधारकों एवं कंपनियों की एक बैठक बुलाई है, ताकि टेंडर निकालने से पहले विभिन्न पहलुओं की जानकारी जुटाई जा सके। उनका मानना है कि हितधारकों से चर्चा करने के बाद जारी टेंडर के...