नई दिल्ली, जून 29 -- दिल्ली के नरेला इलाके में हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस स्टेशन नरेला में आज सुबह एक लाश के मिलने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो अधजली हालत में एक लाश पड़ी मिली। युवक की उम्र करीब 20-25 साल बताई गई है। डेड बॉडी के पास एक बाइक भी पड़ी मिली। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके केस की छानबीन शुरू कर दी है। बताई जगह पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि करीब 20-25 साल का एक लड़का जमीन पर पड़ा हुआ है। वह नराला भवन फ्लाईओवर के पास भारत माता स्कूल के पीछे वाले जंगल में पड़ा हुआ था। डेड बॉडी से करीब 150 मीटर आगे एक मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड भी पड़ी हुई पाई गई। बाइक का नंबर DL10 SC 0100 था। शव आंशिक रूप से जली हुई हालत में था। क्राइम टीम और एफएसएल टीम को सूचित किया गया और उन्होंने घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी। बाद में...