गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अप्रैल 8 -- दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को जाम मुक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली के धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की डीपीआर अगले तीन महीने में बन जाएगी। अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि मौजूदा फ्लाईओवार को इस एलिवेटेड रोड से किस तरह और कहां पर जोड़ा जा सकता है, इसकी योजना को डीपीआर में शामिल किया जाए। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सोमवार को हुई मुलाकात के बाद इस पर सहमति बनी। दिल्ली-गुरुग्राम के सफर को सुगम बनाने के लिए राव इंद्रजीत ने नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। राव इंद्रजीत सिंह ने नितिन गडकरी के समक्ष दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रोजाना लग रहे ट्रैफिक जाम का मामला रखकर समस्या के जल्द समाधान का आग्रह किया। गडकरी ने मा...