नई दिल्ली, अगस्त 29 -- दिल्ली का धौला कुआं जंक्शन, जो हमेशा ट्रैफिक की भीड़ और बारिश में जलभराव की मार झेलता है, अब एक नए अवतार में नजर आएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस व्यस्ततम जंक्शन को जाम-मुक्त और यात्रियों के लिए सुगम बनाने का बीड़ा उठाया है। सड़कों को चौड़ा करने से लेकर नए स्लिप रोड तक, कई बड़े बदलावों की योजना तैयार है।स्लिप रोड का नया प्लान NHAI ने धौला कुआं के ट्रैफिक को राहत देने के लिए एक खास तीन लेन वाला स्लिप रोड बनाने का फैसला किया है। ये स्लिप रोड खासतौर पर उन वाहनों के लिए होगा जो NH-48 से नरेना की ओर जाते हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस से सुब्रोतो पार्क पुलिस पोस्ट के पास 785 वर्ग मीटर जमीन मांगी गई है। इस प्रोजेक्ट में पुलिस पोस्ट के सामने के हिस्से को भी थोड़ा शिप्ट करना होगा। दिल्ली पुलिस ने इस प्रोजेक्ट के...