नई दिल्ली। पीटीआई, मई 19 -- दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में एक होटल के पास कार ड्राइवर को हॉर्न बजाना बंद करने के लिए कहने पर दिल्ली एयरपोर्ट के एक कम्प्लायंस ऑफिसर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज नगर पार्ट-2 निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया और घटना के बाद अपनी कार लेकर भाग गया।  पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, पीड़ित और उसकी पत्नी शाम करीब 4:30 बजे होटल में एंट्री कर रहे थे, तभी उनके पीछे से एक कार ने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। शिकायत में कहा गया कि इसका विरोध करने पर कार चालक अपनी गाड़ी से उतर आया और फिर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। एफआईआर में कह...