नई दिल्ली, जून 10 -- राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित शब्द अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर आज सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।आग बुझाने की कोशिश जारी फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, तीन लोगों के सातवीं मंजिल से नीचे कूदने की खबर सामने आई है। इन लोगों की स्थिति के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। दमकल विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, और जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के फ्लैट को खाली करवा लिया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा र...