नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की जमीन भूजल में भारी कमी के चलते धीरे-धीरे नीचे धंस रही थी लेकिन अब सैटेलाइट से मिले डेटा में एक बड़ा बदलाव दिखा है। द्वारका की जमीन फिर से ऊपर उठ रही है जो संकेत है कि लंबे समय से धीरे-धीरे कम हो रहा भूजल वापस रिस्टोर हो रहा है। वाटर रिसोर्सेज रिसर्च जर्नल में प्रकाशित 'InSAR रिवील्स रिकवरी ऑफ स्ट्रेस्ड एक्वीफर सिस्टम्स इन पार्ट्स ऑफ दिल्ली' शीर्षक वाले रिसर्च पेपर में कहा गया है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में जमीन धंसना रुक गया है। दावा किया गया है कि शोध पत्र में अक्टूबर 2014 से अक्टूबर 2023 तक के उपग्रह डेटा का एनलसिस किया गया है। इसरो, आईआईटी कानपुर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और मियामी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की ओर से लिखे शोधपत्र में बताया गया है कि द्वारका की जमीन 2016 के मध्य के आसपास ...