नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- दिल्ली के द्वारका स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में रविवार एवं सोमवार को संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके चलते दोपहर एक बजे से रात 11.30 बजे तक सड़क संख्या 216 से द्वारका मोड़ तक यातायात प्रभावित रहने की संभावना है।वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग 12 हजार लोगों के आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।समय लेकर निकलने की सलाह ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के आसपास की सड़कों से दूर रहने की सलाह लोगों को दी हैं। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे...