दिल्ली, मार्च 23 -- दिल्ली पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के दो लोगों को दबोचा है। दिल्ली के द्वारका इलाके में आधी रात हुए इस एनकाउंटर में गैंग के दो शार्प शूटरों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों के बारे में पता चला है कि इनपर कई मामले पहले से दर्ज थे। दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल ने कल रात द्वारका इलाके में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है। इससे पहले पुलिस ने इसी गैंग से जुड़े चार और लोगों को पहले गिरफ्तार किया था। चारों रंगदारी मांग रहे थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्की, रोहित उर्फ रॉकी, गीतिका उर्फ गीतू और एक नाबालिग के रूप में हुई है। गीतिका...