बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मूड़ाखेड़ा नहर के निकट दिल्ली निवासी दो लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक तमंचा मय जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक सोने की चैन, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी पायल, एक कार और 5200 रुपए बरामद किए हैं। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शनिवार की रात कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मूड़ाखेड़ा नहर के निकट एक ग्रे रंग की कार आती हुई दिखाई दी। जिनको रूकने का इशारा किया गया। जिस पर बदमाशों ने कार को तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया। बदमाशों की कार कुछ दूरी पर पड़े बालू मे फंस गयी। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पु...