नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 1 -- राजधानी के नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) एरिया के दायरे में किए जा रहे स्ट्रीट वेंडर्स के सर्वे का विरोध बढ़ने लगा है। दुकानदारों का आरोप है कि कनॉट प्लेस और सरोजिनी नगर मार्केट नो वेंडिंग जोन में शामिल हैं। इसके बावजूद एनडीएमसी के अधिकारी यहां अवैध रूप से काम कर रहे पटरी दुकानदारों का सर्वे कर उन्हें स्थायी तौर पर ठीये (जगह) देने का प्रयास कर रहे हैं। नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव विक्रम बढवार का कहना है कि कनॉट प्लेस को वर्ष 2007 में एनडीएमसी की ओर से नो वेंडिंग-नो हॉकिंग जोन घोषित किया जा चुका है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी आदेश जारी किया गया था। इसके बावजूद कनॉट प्लेस क्षेत्र में एनडीएमसी ने 69 वेंडरों को ठीये आवंटित कर रखे हैं और अब फिर से वेंडरों को ठीये आवंटित करने क...