नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा स्थित यमुना विहार में दूध कारोबारी के साथ 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कारोबारी ने गुजरात के भरूच स्थित एक डेयरी कंपनी के मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, यमुना विहार निवासी शिकायतकर्ता दूध कारोबारी भूपेन्द्र सिंह भजनपुरा थाने में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि गुजरात के भरूच स्थित डेयरी कंपनी के मैनेजर राकेश कुमार के साथ उनकी दूध को लेकर डील हुई थी। क्रय विक्रय रकम इत्यादि तय होने के बाद राकेश कुमार ने पीड़ित से 10 लाख एडवांस जमा करने के लिए बोला और 30 जून को पीड़ित ने आरोपी द्वारा दिए गए बैंक खाते में 10 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। ले...