नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के तीन सौ से अधिक बाजारों में नगर निगम ने रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू किया है। जिन बाजारों में रात के समय सफाई की जा रही है, उनमें चांदनी चौक, सदर बाजार, लाजपत नगर, कमला नगर प्रमुख हैं। साथ ही विभिन्न कॉलोनियों और सोसाइटियों के पास स्थित बाजारों की सफाई के लिए भी कर्मचारियों को लगाया गया है। सफाई कार्य की निगरानी के लिए निगम प्रशासन ने टीमें भी बनाई हैं। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों समेत सोसाइटियों के पास मौजूद मार्केट में रात के समय सफाई कराई जा रही है। सभी जोन के 312 बाजारों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में दो हजार से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है। अभियान की निगरानी के लिए सफाई निरीक्षक समेत निगम के अन्य विभागों के अधिकारियों की कई ...