नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तीन बड़े अस्पतालों में जल्द ही बड़े स्तर पर विभागाध्यक्ष बदलेंगे। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने एक आदेश जारी किया है। इसके तहत आरएमएल अस्पताल के 15 विभागों, सफदरजंग अस्पताल के 22 विभागों और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) के 20 विभागों के विभागाध्यक्ष बदलेंगे और उनकी जगह नए डॉक्टर विभागाध्यक्ष बनेंगे। डीजीएचएस ने नए विभागाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करते हुए इच्छुक डॉक्टरों से 15 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं। कुछ वर्ष पहले ही इन तीनों अस्पतालों में विभागाध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष निर्धारित कर दिया गया था। कोई भी डॉक्टर अधिक से अधिक दो बार या या 62 वर्ष की उम्र तक विभागाध्यक्ष ...