नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिले की AATS ने कुख्यात 'ठक-ठक' गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खूंखार अपराधी दीपक उर्फ निखिल और उसके दो साथियों, बबलू उर्फ दिनेश और नौशाद को धर दबोचा। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 25 चोरी के लैपटॉप, एक आईपैड, दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। इस सफलता के साथ, पुलिस ने सात बड़े चोरी के मामलों को सुलझा लिया।कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम? दक्षिण-पूर्व जिले में 'ठक-ठक' गैंग की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए AATS की एक विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर, प्रत्येक चोरी की घटना की गहन जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और गुप्त मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 15 अक्टूबर 2025 को एक पुख्ता सूचना मिली कि गैंग का मुख्य सदस्य दीपक उर्फ निखिल गोविंदपुरी मेट्...