गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रुपये दोगुना करने के नाम पर दिल्ली के जालसाज डॉ. फैजान ने शहर में करोड़ों की ठगी की है। वह रुपये लेकर दुबई भाग चुका है। रामगढ़ताल पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराया है। दोगुना पैसा देने और रिटेल शॉप खोलने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में कम्पनी के सीएमडी डॉ. फैजान के खिलाफ बुद्ध विहार निवासी राकेश कुमार त्रिपाठी ने मई, 2023 में रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस को उन्होंने बताया कि इस्टोर इंडिया एवं मेसर्स आयुर्वेदिक केयर हेल्थ रिटेल नामक कम्पनी के एजेंट अजय कुमार यादव और मुरारी मिश्रा एक दिसम्बर 2021 को उनसे मिले। उन्होंने कम्पनी में 11 लाख रुपये जमा कराए और कहा कि 60 हजार प्रतिमाह के हिसाब से कम्पनी वापस करेगी। साथ ही जो अभिकर...