नई दिल्ली। राजन शर्मा, सितम्बर 22 -- दिल्ली के जामिया नगर के एक अपार्टमेंट में रविवार देर रात एक महिला का सड़ा-गला शव मिला। महिला के पति को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जो जामिया मिलिया इस्लामिया के रिटायर्ड म्यूजिक टीचर हैं। दंपती का लगभग 50 वर्षीय बेटा इमरान उर्फ ​​शैली भी घर में मौजूदा था, जो मानसिक रूप से कमजोर है और मानसिक रोग से ग्रस्त है। पुलिस ने सोमवार को इस बारे मे जानकारी देते हुए बताया, 21 सितंबर की रात 11:10 बजे जामिया नगर थाने में पीसीआर कॉल पर गफ्फार मंजिल के क्वीन अपार्टमेंट के एख फ्लैट में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि उसकी बहन और बहनोई कोई जवाब नहीं दे रहे हैं और उनका बेटा गेट नहीं खोल रहा है। जामिया नगर थाना प्रभारी और एसीपी एनएफसी अपने स्टाफ के साथ उस स्थान पर पहुं...