नई दिल्ली। पीटीआई, मई 3 -- राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित जापानी पार्क में आज सुबह एक नाबालिग लड़की की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह दिल्ली में रोहिणी इलाके के जापानी पार्क में एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका की उम्र 14 से 16 साल के बीच बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। डीसीपी (रोहिणी) अमित गोयल ने बताया, "सुबह करीब 6.45 बजे शव बरामद हुआ, जब एक राहगीर ने प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लड़की को एक पेड़ से बंधे दुपट्टे से लटकता हुआ पा...