पीटीआई, अगस्त 20 -- नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को कनॉट प्लेस से सटे जनपथ मिनी मार्केट में अवैध रेहड़ी-पटरी वालों और अतिक्रमणों को हटाने के लिए अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बुलडोजर ने अवैध एवं अतिक्रमण कर रहे ढांचों को बुलडोजर की मदद से भी हटाया। ये बाजार अपने किफायती कपड़ों और महंगी ज्वेलरी के लिए युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया, यहां सामान बेचने वाले कई लोग अपना सामान रात भर के लिए सड़क पर छोड़ देते हैं। अधिकारी के मुताबिक ऐसा करना नियमों के तहत जायज नहीं है। आज का अभियान इलाके को साफ-सुथरा रखने और अतिक्रमण हटाने के लिए एक नियमित कार्रवाई थी। इस बाजार में कथित अतिक्रमणों को लेकर लगातार नगर निगम द्वारा एक्शन लिया जाता रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे एक्शन...