नई दिल्ली। जसजीव गांधीओक (हिन्दुस्तान टाइम्स), जुलाई 18 -- राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में अब भी दूषित पानी की ही सप्लाई हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जनकपुरी के ए ब्लॉक से लिए गए पानी के 6 में से 5 सैंपल दूषित पाए गए। जांच के दौरान इनमें टोटल कोलीफॉर्म और ई. कोली मिला है। सीपीसीबी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को इस बारे में बताया है। सीपीसीबी की ताजा रिपोर्ट बताती है कि जनकपुरी ए ब्लॉक में सीवेज अभी भी पीने के पानी को प्रभावित कर रहा है, जबकि एनजीटी ने दिल्ली जल बोर्ड को इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। स्थानीय लोगों ने पहली बार फरवरी में एक याचिका में आरोप लगाया था कि पीने का पानी सीवेज से दूषित हो रहा है, जिससे उसका उपयोग करना मुश्किल हो गया है। सीपीसीबी द्वारा मई में लिए गए प...