नई दिल्ली, अगस्त 15 -- नई दिल्ली के जंतर-मंतर इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद तीन लोगों ने एक व्यक्ति पर कृपाण से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों लोगों ने राकेश (40) पर कथित तौर पर हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही हमले के तुरंत बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह वारदात छह अगस्त को हुई थी, जिसके बाद तीन में से दो आरोपियों घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया। आरोपियों की पहचान शाहदरा निवासी गौरव शर्मा और पंजाब निवासी हरदीप सिंह के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया ...