नई दिल्ली, जून 1 -- दिल्ली के जंगपुरा के मद्रासी कैंप में रविवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 370 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके तहत इन झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों लोग बारिश और गर्मी के मौसम में बेघर हो गए। बताया जा रहा है कि इस बुलडोजर ऐक्शन से एक हफ्ते पहले डीडीए ने लगभग 189 लोगों को फ्लैट ऑफर किए थे लेकिन इसे ठुकरा दिया गया। वहीं डीएम का कहना है कि 189 पुर्नावास योजना के योग्य पाए गए हैं।60 वर्षों से रह रहे लेकिन नहीं किया नियमित : पीड़ित दिल्ली के जंगपुरा में मद्रासी कैंप से मशहूर इस जगह पर अधिकतर लोग तमिलनाडू के चेन्नई शहर से यहां पर बसे थे। पीड़ित राजू ने बताया कि मेरे दादाजी 1960 में बसे और उसके बाद से हमारा परिवार यही पर रह रहा है। यहां पर रह लोग कई वकीलों के पास, अन्य निजी कंपनियों में काम करते...