नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के छोटे और मझोले व्यापारियों को राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले दिल्ली सरकार और नगर निगम को सभी दुकानों और व्यापारिक संस्थानों की सील खुलवानी चाहिए। सीलिंग के कारण हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। यादव ने कहा कि दिल्ली में छोटे व्यापारियों और दुकानदारों का व्यापार लंबे समय से ठप पड़ा है। हालात यह है कि दुकानदारों को दुकान का किराया और अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ट्रेड वेलफेयर बोर्ड व्यापारियों के लिए कहीं विनाशकारी न बन जाए। यादव ने कहा कि भाजपा एक तरफ ट्रेड वेलफेयर बोर्ड स्थापित करने की बात करती है। वहीं, जब पंद्रह वर्षों तक वह निगम की सत्ता में थी तब दिल...