नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली सरकार सूक्ष्म एवं लघु उद्यगों के कारोबारियों के लिए एक बड़ी पहल करने जा रही है। दिल्ली सरकार सूक्ष्म एवं लघु उद्यग करने वाले छोटे उद्यमियों को बिना किसी गारंटी के कर्ज उपलब्ध कराने के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के साथ साझेदारी की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह पहल दिल्ली के आर्थिक विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगी। इस पहल से हजारों कारोबारियों को लाभ होगा। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने छोटे उद्यमियों को बिना किसी गारंटी के लोन देने के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज के साथ साझेदारी की है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत छोटे उद्यमियों को बड़ा लाभ होगा। ये कारोबारी बिना किसी गारंटी के कर्ज प्राप्त कर सकेंगे। योजना के तहत कर्...