नई दिल्ली, जुलाई 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद एक ट्रॉमा सेंटर समेत चार अस्पतालों में नई इमारत नई सुविधाओं के साथ खुलने को तैयार है। चार अस्पतालों की नई इमारतों, ब्लॉक के शुरू होने से कुल 1284 नए बेड बढ़ जाएंगे। लोक निर्माण विभाग के साथ हुई एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि चार अस्पतालों में बन रहे इन ब्लॉक का 98 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक सभी अस्पतालों को 31 अगस्त तक खोल दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में राजधानी के अलग-अलग हिस्से में स्थित मौजूदा अस्पतालों के विस्तार की योजना बनाई थी। इसके तहत मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक ट्रॉमा सेंटर व यूटिलिटी सेंटर का निर्माण जनवरी 2020 में कोविड से पहले किया गया था। अब छह वर्षों के बाद इसका 99 फीसदी क...