नई दिल्ली, जुलाई 19 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी है। अनधिकृत निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद विभागों ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की है। दिल्ली पुलिस और नगर निगम की टीमें संयुक्त रूप से अनधिकृत निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। व्यापारियों के अनुसार, चांदनी चौक में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण और तारों के फैले जाल की है। बीते चार दशकों के दौरान निगरानी और निरीक्षण के बाद भी यहां अनधिकृत निर्माण पर अंकुश सही समय पर नहीं लगाया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि चांदनी चौक में नियमित रूप से अनधिकृत निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। निगम आय...