नई दिल्ली, जून 2 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर के बदमाश एक कैशियर से 35 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने चांदनी चौक के कटरा नील के सामने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थाल पर छानबीन की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चांदनी चौक के कटरा नील के सामने ज्वेलरी शोरूम के बाहर अचानक फायरिंग होने लगी। पता चला कि कुछ बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए इस गोलीबारी को अंजाम दिया है। बदमाश कैशियर विक्की जैन से 35 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। बताया जाता है कि घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली एक टीम मौके पर पहुची। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों और पीड़ित से बातचीत की। टीम ने मौके पर जांच पड़ताल भी की। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़ा व्यापारी ...