नई दिल्ली, मई 31 -- दिल्ली के एक गोदाम में सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट होने से तीन नाबालिग-भाई बहन समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट से पैदा हुए शॉकवेव से इमारत और आसपास की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में एक गोदाम में सीएनजी सिलेंडर फटने से तीन नाबालिग भाई-बहनों सहित चार लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब मरम्मत कार्य के दौरान कथित तौर पर एक सिलेंडर फट गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि गोदाम का लोहे का गेट टूट गया, जिसका मलबा बाहर खेल रहे चार, सात और नौ साल के तीन बच्चों पर जा गिरा। गोदाम के अंदर मौजूद 2...