नई दिल्ली, मई 16 -- दिल्ली पुलिस को हाल ही में उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उसने गुरजंत सिंह उर्फ ​​जनता गिरोह के एक प्रमुख ऑपरेशनल विंग का भंडाफोड़ करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को पुलिस की क्राइम ब्रांच के अंतर-राज्यीय सेल ने अंजाम दिया। इन आरोपियों ने इस साल अप्रैल महीने की शुरुआत में आनंद विहार इलाके में जबरन वसूली और गोलीबारी के अपराध को अंजाम दिया था। गिरफ्तार लोगों में शूटर, हथियार सप्लायर और साजिशकर्ता भी शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय कुमार सेन ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ये गिरफ्तारियां 8 अप्रैल को आनंद विहार इलाके में एक कारोबारी के घर पर हुई गोलीबारी के बाद की गईं। इससे पहले आरोपियों ने उसे वॉट्सएप और अंतर्राष्ट्रीय कॉल के जरिए धमकाते हुए उससे 5 करोड़ रुपए की जबरन वसूली करने की कोशिश ...