नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार के एक फ्लैट में लगे विंडो एसी में विस्फोट होने से आग लग गई, जिसमें 25 वर्षीय छात्र रामकेश मीना की जलने से मौत हो गई। तिमारपुर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। रामकेश राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला था और यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह पिछले एक साल से गांधी विहार ई ब्लॉक स्थित चौथी मंजिल पर रह रहा था। पुलिस के अनुसार, इमारत में हवा के निकास की कोई व्यवस्था नहीं थी। कमरे से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता दरवाजे के ऊपर लगी खिड़की ही थी, जिसमें एसी लगाया गया था। सोमवार तड़के करीब तीन बजे एसी में विस्फोट के बाद आग फैल गई। कमरे में फंसे रामकेश बाहर नहीं निकल पाए और लोहे का गेट गर्म होने के कारण जिंदा जल गए। घटना की सूचना तीसरी मंजिल पर मौजूद छात्...