नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- दिल्ली के ख्याला इलाके में आज एक घर में एक व्यक्ति ने 3 महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने हत्या और हमले के आरोपी इस्तेखार अहमद उर्फ ​​बब्बू को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ख्याला इलाके की जेजे कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक घर में एक व्यक्ति द्वारा किए गए हमले में 39 वर्षीय एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य घायल हो गईं। मृतका की पहचान 39 वर्षीय नुसरत के रूप में हुई है। वहीं, दो घायल महिलाओं 42 वर्षीय अकबरी और 20 वर्षीय सानिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच...