पीटीआई, जुलाई 22 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके से 10 वर्षीय बच्चे की हादसे में मौत होने की खबर सामने आई है। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में पतंग उड़ाते समय एक इमारत की तीसरी मंजिल से गिरकर 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। घटना दोपहर में उस समय हुई जब लड़का अपने घर की छत पर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। उन्होंने बताया कि पतंग को संभालने की कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तीसरी मंजिल से गिर गया। बच्चे को गंभीर चोटें आईं। बच्चे के गिरने के बारे में जैसे ही पता चला, उसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एक टीम मौके पर भेजी गई। घटनास...