नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- दिल्ली के चाणक्यपुरी के एक पॉश क्लब में रिंग सेरेमनी पार्टी के बीच अचानक बवाल हो गया, जहां दो ग्रुप्स आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते ये तकरार हिंसक हो गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है। क्या था पूरा माजरा? आइए समझते हैं।पार्टी की मस्ती से शुरू हुआ झगड़ा जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर की है। 38 साल के मोहित लांबा अपने दोस्त विजयंत के साथ क्लब में पहुंचे थे। क्लब में विजयंत के भाई की रिंग सेरेमनी थी। म्यूजिक बज रहा था, लोग नाच-गाना कर रहे थे, लेकिन पास वाली टेबल पर बैठा एक ग्रुप बार-बार घूरने लगा।गाली-गलौज से भड़की आग अचानक मोहित वॉशरूम गए, तो काले शर्ट वाला एक शख्स पीछे-पीछे आ धमका। अंदर घुसते ही गालियों की बौछार कर दी। ये देखकर मोहित ने दोस्त विजयंत को बुलाया। अब दोस्त आया तो बहस गरम...