नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज में सोमवार को हुए एक हादसे में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर बाल-बाल बच गईं। दरअसल क्लास के दौरान वहां लगा सीलिंग फैन अचानक गिर गया, जिसके चलते वहां मौजूद महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के सिर में चोट लग गई। इस घटना के बाद का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कंप्यूटर साइंस विभाग की प्रोफेसर दर्द से कराहती हुई अपना सिर पकड़े बैठी हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि टूटा हुआ पंखा फर्श पर पड़ा है। कॉलेज प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, 'यह दुर्घटना शैक्षणिक ब्लॉक के कमरा नंबर 32 में हुई। हम प्रोफेसर को तुरंत अस्पताल ले गए। अब उनकी हालत स्थिर है।' आगे उन्होंने कहा, 'इस घटना के बाद हमने इमारत में लगे सभी सीलिंग फैन का निरीक्षण और मरम्मत शुरू करवा दी है, इसके साथ ही कॉलेज भवन क...