संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- मगहर(संतकबीर नगर)। हिन्दुस्तान संवाद खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित कबीर चौरा के पंचवटी शिव मंदिर घाट पर रविवार की सुबह आमी नदी में स्नान करते समय दिल्ली के एक किशोर की डूब कर मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने किशोर का शव बाहर निकलवाया और कानूनी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र स्थित ताहिरपुर निवासी विनोद का पुत्र अभिजीत (16) रविवार की सुबह अपने छोटे भाई के साथ कबीर चौरा स्थित पंचवटी शिव मंदिर घाट पर आमी नदी में स्नान कर रहा था। अचानक अभिजीत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबते देखकर उसके छोटे भाई ने शोर मचाया। उसका शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे। कुछ लोग किशोर को बचाने के लिए नदी में उतरे भी लेकिन तब तक वह नदी के पानी में समा गया। किशोर क...