नई दिल्ली, अगस्त 14 -- भारी बारिश के बीच दिल्ली में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली के कालकाजी इलाके में सड़क पर भारी पेड़ गिर जाने की वजह से बाइक सवार बाप-बेटी दब गए। पेड़ की जद में एक कार भी आया, लेकिन बताया जा रहा है कि उस वक्त कार में कोई नहीं था। हादसा पारस चौक के पास एचडीएफसी बैंक के सामने हुआ। सुबह करीब 9:50 बजे सड़क किनारे लगा एक पुराना नीम का पेड़ गिर पड़ा। जिस समय हादसा हुआ सड़क पर काफी चहल-पहल थी। कुछ लोग तेजी से भागने में कामयाब रहे। लेकिन बाइक सवार सुधीर कुमार (50) और उनकी बेटी प्रिया (22) इसकी चपेट में आ गए। दोनों बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू किया। एक जेसीबी बुलाई गई और पेड़ के नीचे फंसे दोनों लोगों को निलाकर एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद लो...