देवघर, नवम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास गुरुवार को एक युवक का शव मिला है। दिल्ली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान देवघर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासी टाउन निवासी 40 वर्षीय निशांत कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास राहगीरों ने एक युवक को बेहोशी की हालत में देखा। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो मिले दस्तावेजों और मोबाइल फोन से उसकी पहचान निशांत कुमार के रूप में की गई। दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार रजक को दी, जिन्होंने मृतक के परिजनों से संपर्क स्थापित कराया। बताया जा रहा है कि पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है और मौत के कारणों का प...