नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 27 -- पुरानी दिल्ली के लोथियन कब्रिस्तान में 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर इस मामले का पता चला। कोतवाली पुलिस ने रविवार को इस मामले की शिकायत मिलने के बाद दुष्कर्म एवं पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता लाल किला के पास रैन बसेरे में रहकर कूड़ा जमा कर बेचने का काम करती थी। फिलहाल एसपीवाईएम एनजीओ द्वारा उसे जामा मस्जिद स्थित रैन बसेरे में रखा गया है। एनजीओ के अस्पताल में डॉक्टर द्वारा पीड़िता की जांच में पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पीड़िता ने बताया कि वह बीते 25 मई को हनुमान मंदिर के पास कूड़ा बीन रही थी, तभी एक लड़का उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ लोथियन कब्रिस्तान में ले गय...