दिल्ली, अगस्त 31 -- शिक्षा निदेशालय (DoE) के एक सर्वे में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सामने आई है। कई स्कूल ऐसे हैं जहां पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। 799 स्कूलों से मिले आंकड़ों पर आधारित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 100 से ज्यादा स्कूल पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं और 6 स्कूलों में बिजली कनेक्शन भी नहीं है। ये आंकड़े इस पुरानी समस्या की पुष्टि करते हैं कि सरकारी स्कूलों में बढ़ती हुई छात्र संख्या के हिसाब से बुनियादी ढांचे का विकास नहीं हो पा रहा है। जबकि कक्षाओं और दाखिलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। शिक्षा निदेशालय के अनुसार,दिल्ली जल बोर्ड या मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज से जुड़े 703 स्कूलों में से 100 से ज्यादा स्कूलों ने पानी की आपूर्ति को अविश्वसनीय बताया है। 59 स्कूलों ने क...