नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- राजधानी दिल्ली के स्कीलों में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार सुबह दिल्ली के कई बड़े स्कूलों को एक साथ बम की धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया। अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है।द इंडियन स्कूल ने सबसे पहले दी सूचना जोसिप ब्रोज टिटो मार्ग स्थित द इंडियन स्कूल को सुबह धमकी वाला मेल मिला। स्कूल ने तत्काल अभिभावकों को मैसेज भेजा और बच्चों को समय के अनुसार छोड़ने का प्लान बनाया। अभिभावक समय पर पहुंचे और बिना किसी हड़बड़ी के सभी बच्चे सुरक्षित घर लौट गए।अहलकोन इंटरनेशनल स्कूल ने 11:30 बजे छुट्टी की मायूर विहार के अहलकोन इंटरनेशनल स्कूल को भी यही धमकी मिली। स्कूल ने सभी बच्चों की छुट्टी...