नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- दिल्ली से होकर बह रही यमुना नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई इलाकों में सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को कई इलाकों को आवागमन के लिए बंद करते हुए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है और लोगों को उन इलाकों से बचकर जाने की सलाह दी है। पुलिस ने वजीराबाद पुल को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया है, और लोगों को वैकल्पिक रास्तों से निकलने की सलाह दी है। इसके अलावा आउटर रिंग रोड (मजनू का टीला-रिंग रोड बाईपास) और आसपास की सड़कों पर जलभराव के चलते वहां भारी यातायात देखने को मिल रहा है। इस बारे में भी ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। यातायात पुलिस की तरफ से जारी एडवायजरी के अनुसार यमुना नदी के बढ़...