नई दिल्ली, जनवरी 3 -- राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में दूषित पानी की आपूर्ति से समस्या हो रही है। जनकपुरी, भलस्वा, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर, अशोक नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों के निवासी साफ पेयजल न मिलने से परेशान हैं। जनकपुरी के ए-1 ब्लॉक में गंदे पानी की आपूर्ति का मामला वर्तमान में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में विचाराधीन है। एनजीटी की सख्ती के बाद दिल्ली जल बोर्ड ने इलाके में पुरानी और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने का काम शुरू किया है।जनकपुरी में अभी भी समस्या जनकपुरी ए-1 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के महासचिव राजेश महाजन ने बताया कि पाइपलाइन बदलने के बाद करीब 50 फीसदी तक सुधार हुआ है, लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई है। महाजन के अनुसार, केस दायर किए जाने के बाद अब तक 18 अन्य आरडब्ल्यूए उनसे संपर्क कर चुकी हैं, ताकि उनके इलाकों की समस्या को भी उठाया जा...