नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- दिल्ली के कई इलाकों में आज नवरात्रि के व्रत के दौरान कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के अलावा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज 23 सितंबर को सुबह 6:10 बजे जहांगीरपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं। पुलिस द्वारा बाबू जगजीवन राम (बीजेआरएम) अस्पताल में पूछताछ करने पर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जै...