नई दिल्ली, जुलाई 20 -- दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या की है। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में यूपीएससी एस्पिरेंट ने आत्महत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा- वह अपनी मौत के लिए अकेला जिम्मेदार है। पुलिस के बताया शनिवार शाम लगभग साढ़ छह बजे राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में आत्महत्या की सूचना मिली थी। इसके बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुँची तो तरुण ठाकुर का शव एक चादर से पंखे से लटका मिला। दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे तरुण जम्मू के रहने वाले थे। यहां किराए के मकान में रह रहे थे। यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ...